-
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने देवी-देवताओं की भव्य जलेब की अगवानी कर मेले का समापन किया
-
मेले में 20 देवी-देवताओं ने दी क्षेत्रवासियों को आशीर्वाद
-
सांस्कृतिक व खेलकूद कार्यक्रमों से सजी रही 6 दिवसीय आयोजन की शामें
मंडी जिला के धर्मपुर में आयोजित 6 दिवसीय नलवाड़ एवं देवता मेला का मंगलवार को पारंपरिक विधि-विधान के साथ भव्य समापन हुआ। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने शीतला माता मंदिर में पहुंचकर देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की और निकाली गई भव्य जलेब (शोभायात्रा) की अगवानी कर मेले के अंतिम दिन को यादगार बना दिया।
इसके उपरांत उपायुक्त ने मेला मैदान धर्मपुर में झंडा उतारकर और खुंटी उखाड़कर मेले का औपचारिक समापन किया। इस मौके पर धर्मपुर विधायक चन्द्रशेखर की धर्मपत्नी कविता शेखर विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने प्रदेशवासियों को धर्मपुर नलवाड़ एवं देवता मेले की बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के लोक मेले हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संवाहक हैं। उन्होंने कहा कि मेलों के आयोजन से सांप्रदायिक सौहार्द, लोक संस्कृति और आपसी भाईचारे को मजबूती मिलती है।
मेला समिति की अध्यक्ष एवं एसडीएम स्वाति डोगरा ने मेले के आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार मेले में बाबा कमलाहिया व शीतला माता सहित 20 देवी-देवताओं ने पधारकर मेले की शोभा बढ़ाई। पांच सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन कर स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया गया। महिलाओं व युवाओं की खेलकूद प्रतियोगिताओं ने मेले में और उत्साह भरा।
मेला समापन अवसर पर उपायुक्त ने महिला मंडलों व खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए और स्मृति चिन्ह भेंट कर आयोजन में सहयोग देने वालों का आभार जताया।
समारोह में एसडीएम स्वाति डोगरा, अतिरिक्त सहायक आयुक्त विपिन ठाकुर, डीएसपी संजीव सूद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।