➤ शिमला में नमो युवा मैराथन का आयोजन सेवा पखवाड़े के तहत
➤ जयराम ठाकुर और मोहित चौहान ने दिखाई हरी झंडी
➤ युवाओं को नशे से दूर रहने का दिया संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज शिमला में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से नमो युवा मैराथन का आयोजन किया गया। यह मैराथन शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से शुरू होकर चौड़ा मैदान तक संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता विपक्ष जयराम ठाकुर और देश के प्रसिद्ध पार्श्व गायक मोहित चौहान ने हरी झंडी दिखाकर किया।

लगभग तीन किलोमीटर लंबी इस मैराथन में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। बड़ी संख्या में युवाओं और स्थानीय लोगों ने भाग लेकर समाज को यह संदेश दिया कि स्वस्थ रहना और नशे से दूर रहना ही जीवन की असली जीत है।

इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नशा बड़ी तेज़ी से फैल रहा है और इससे बचाव के लिए केवल भाषणों से काम नहीं चलेगा। उन्होंने आह्वान किया कि जिस तरह देशवासियों ने स्वच्छता अभियान को आंदोलन के रूप में अपनाया, उसी तरह अब समय आ गया है कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन छेड़ा जाए। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़े की इसी श्रृंखला में इस दौड़ को शामिल किया गया है ताकि समाज में गहरा संदेश जाए।

वहीं, गायक मोहित चौहान ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि नशा समाज और आने वाली पीढ़ी को बर्बाद करता है। इस तरह के आयोजनों से जागरूकता बढ़ती है और यह संदेश गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले तक पहुँचना चाहिए कि युवा गलत रास्ते पर न जाएँ बल्कि खेल, शिक्षा और कला जैसे क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ाएँ।



