➤ रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पर निम्न स्तरीय राजनीति करने का आरोप लगाया
➤ पीएम मोदी की 1500 करोड़ की सहायता के बावजूद कांग्रेस ने धन्यवाद नहीं किया
➤ भाजपा ने कांग्रेस की संकीर्ण मानसिकता और बयानबाजी की कड़ी निंदा की
शिमला। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुखद है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हिमाचल प्रदेश को दी गई 1500 करोड़ रुपये की विशेष आर्थिक सहायता और अन्य राहत घोषणाओं के बावजूद भी मुख्यमंत्री और कांग्रेस के मंत्रीगण पीएम का धन्यवाद करने में संकोच कर रहे हैं। रणधीर शर्मा ने कहा कि यह रवैया कांग्रेस की संकीर्ण मानसिकता और निम्न स्तरीय राजनीति को उजागर करता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हुए आपदा प्रभावित परिवारों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की। उन्होंने न केवल आपदा पीड़ितों से मिलकर उनके दुख साझा किए बल्कि बाढ़ से हुई क्षति का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का आकलन भी किया। इसके बाद हिमाचल के लिए 1500 करोड़ की आर्थिक सहायता, मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये, घायलों के लिए 50 हजार रुपये और क्षतिग्रस्त घरों व स्कूलों की जियो-टैगिंग कर प्रधानमंत्री आवास योजना व केंद्र की अन्य योजनाओं से मदद देने की घोषणा की।
रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एसडीआरएफ की अग्रिम किस्त और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किश्त भी तुरंत जारी करने का निर्णय लिया है। यह सब हिमाचल के किसानों और आपदा प्रभावित परिवारों को राहत देने वाला कदम है।
उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी सौगात और संवेदनशील नेतृत्व दिखाने के बावजूद कांग्रेस नेता राजनीतिक द्वेष में अंधे होकर प्रधानमंत्री का धन्यवाद करने से बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह जनता के साथ अन्याय है और कांग्रेस की नकारात्मक मानसिकता को सामने लाता है। भाजपा इसकी कड़ी निंदा करती है और स्पष्ट करती है कि हिमाचल की जनता सब देख रही है।



