Follow Us:

देवभूमि को नशे का गढ़ बताने वाले संकुचित सोच के संवाहक: करनैल राणा 

मृत्युंजय पुरी |

हिमाचल के लोकगायक करनैल राणा ने सिने स्टार उर्मिला मातोंडकर द्वारा हिमाचल को नशे का गढ़ बताने पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बयानों से इन लोगों की संकुचित सोच दिखाई देती है। सस्ती लोकप्रियता के लिए यह लोग प्रदेश के लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं।  

करनैल राणा ने कहा कि हिमाल प्रदेश देवी देवताओं की भूमि है। साथ ही हिमाचल शूरवीरों की धरती है। अगर हिमाचल नशे का गढ़ होता तो इस पावन धरती से इतने शूरवीर योद्धा, कलाकार, स्टार पैदा नहीं होते । ऊर्मिला मातोंडकर ने हिमाचल का अपमान किया है। इस पर एडवोकेट चक्षु ने उर्मिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है  जिसका मैं पुरजोर समर्थन करता हूं ।