Follow Us:

नाथपा-झाकड़ी प्रोजेक्ट में उत्पादन शुरू, 5 दिन बाद मिली राहत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पांच दिन के बाद 1500 मैगावाट नाथपा झाकड़ी व 412 मैगावाट रामपुर परियोजना में बिजली उत्पादन शुरू हो गया है। सतलुज नदी में गाद व पानी की मात्रा के बढ़ने के उपरांत दोनों परियोजना में उत्पादन नहीं हो रहा है। सतलुज नदी में पानी की मात्रा 1 हजार क्यूमैक्स व सिल्ट की मात्रा 4 हजार पी.पी.एम. मापी गई है। पांच दिनों तक परियोजनाओं के बंद होने से परियोजना के प्रबंधकों को करोड़ों का नुक्सान हुआ है। नाथपा झाकड़ी परियोजना के महाप्रबंधक संजीव सूद ने बताया कि शनिवार करीब डेढ़ बजे परियोजना में उत्पादन शुरू हो गया है।

बिजली मिलने से इन्हें 5 दिन बाद राहत

चार दिन से नाथपा-झाकड़ी में बिजली उत्पादन ठप होने से नौ राज्यों को बिजली संकट से जूझना पड़ा। हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, दिल्ली व हिमाचल प्रदेश  ने उत्पादन से राहत की सांस ली है।