Follow Us:

130 K.M. प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी ‘वंदे भारत ट्रेन’, यात्रियों ने हवाई जहाज से की तुलना

डेस्क |

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नागपुर रेलवे स्टेशन से छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन नागपुर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर तक चलेगी. इस ट्रेन की खास बात यह है कि इसके सभी क्रू मेंबर नागपुर डिवीजन से हैं. वंदे भारत ट्रेन सोमवार को बिलासपुर से वापस नागपुर लौटेगी.

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी वंदे भारत ट्रेन का स्वागत करने के लिए राजनांदगांव पहुंचे. इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव भी मौजूद रहे. इसके अलावा, सांसद विजय बघेल, राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे ट्रेन का स्वागत करने के लिए दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पहुंचे.

ट्रेन में बैठे ऐसे यात्री, जो हवाई यात्रा कर चुके हैं, ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन एक हवाई जहाज की तुलना में कई गुना कम शोर करता है. हमारा अनुभव है कि हवाई जहाज में यात्रा करने वाले अन्य लोग भी इस ट्रेन को निश्चित रूप से पसंद करेंगे.

वहीं, वंदे भारत में सफर करने वाले यात्री मनीष ने कहा कि इससे शानदार और क्या होगा. भारतीय रेलवे का यह कदम सराहनीय है. इससे पर्यटकों को भी लाभ होगा.