राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष मनहर वालजीभाई जाला ने आज शिमला के बचत भवन में एक अहम बैठक की। बैठक में नगर निगम शिमला के सफाई कर्मचारियों, नगर निगम के अधिकारिओं और जिला प्रशासन के अधिकारिओं के साथ एक बैठक में शिरकत की।
बैठक में मनहर वालजीभाई जाला ने बताया की आयोग की तरफ से नगर निगम शिमला के सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को जानने के लिए इस समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है ताकी सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया जा सके।
उन्होंने बताया की इस बैठक के माध्यम से सफाई कर्मचारियों की कई समस्याएं सामने आईं हैं। जिसमें अधिकारिओं को सफाई कर्मचारियों को वेतन समय पर देने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ठेके प्रथा पर काम कर रहे कर्मचारियो को आ रही समस्याओं पर भी ध्यान देने की बात कही गई और इसके साथ नगर निगम में खाली पड़े पदों को शीघ्र भरने के भी निर्देश दिए गए। मनहर वालजीभाई जाला ने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अधिकारिओं को सफाई कर्मचारियों के लिए आवास उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए गए।