Follow Us:

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने राज्यपाल से की भेंट

पी. चंद |

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजातीय आयोग (एनसीएसटी) के अध्यक्ष नन्द कुमार साईं ने आयोग के सदस्यों हर्षदभाई और हरिकृष्ण डामोर के साथ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से राजभवन में भेंट की। उन्होंने राज्यपाल से जनजातीय क्षेत्रों के विकास और प्रदेश में उनसे जुड़े कुछ मुद्दों के बारे में विस्तृत चर्चा की, जिन पर शीघ्र कार्रवाई की आवश्यता है।

आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि वह अपनी अगली यात्रा में हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों का व्यापक दौरा करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के संयुक्त सचिव सिसिर कुमार और राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर भी उपस्थित थे।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर राज्य के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने पवित्र महाकाव्य रामायण की रचना की, जिसने आदर्श पथ और धर्मिक जीवन, सार्वभौमिक मानवता और मानव एकता जैसे मूल्यों को समाज में स्थापित किया। उन्होंने प्रदेश के लोगों से महर्षि वाल्मीकि की शिक्षा और आदर्शों को जीवन में धारण करने की अपील की।