Follow Us:

कोटरोपी हादसा : 11 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद मंडी-पठानकोट NH बहाल

समाचार फर्स्ट |

कोटरोपी हादसे के 11 दिनों बाद मंडी-पठानकोट नेशनल हाइवे 154 बुधवार शाम को बहाल कर दिया गया है। हाईवे को खोलने से पहले HRTC बस का ट्रायल हुआ उसके बाद ही हाइवे के क्षतिग्रस्त हिस्से को यातायात के लिए बहाल किया गया है। हालांकि, सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही वाहन यहां से आ-जा सकेंगे। फिलहाल यह बहाली दिन के समय के लिए ही की गई है जबकि रात को यहां से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।

गौरलतलब है कि पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे-154 पर उरला-जोगिंद्रनगर के पास कोटरोपी में भारी भूस्खलन से पहाड़ी दरकने से यात्रियों से भरी दो बसों सहित कई अन्य वाहन मलबे में दफन हो गए थे। इसमें कई लोग हादसे का शिकार हुए थे।