Follow Us:

सुंदरनगरः MLSM महाविद्यालय में हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ

सचिन शर्मा |

आज राष्ट्रीय सेवा योजना एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अधिकारी डॉ कविता शर्मा, राजमल राणा, बलवंत सिंह ने महाविद्यालय में किया। इस शिविर में महाविद्यालय प्राचार्य श्री अजय कपूर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयसेवियों को बताया कि आज के समय में नशा समाज के लिए गंभीर समस्या है।

उन्होंनें कहा की आप सभी ने शिविर के माध्यम से समाज को इसके विरुद्ध जागरूक करना हैं और सभी स्वयसेवी इस शिविर में समय के पाबंद है न केवल शिविर के दौरान बल्कि अपने जीवन मे भी समय के पाबंद रहे। इस अवसर पर  कार्यक्रम अधिकारी डॉ कविता शर्मा ने बताया कि  यह शिविर 4 जनवरी तक महाविद्यालय में लगने जा रहा है। इस शिविर में 97 स्वयसेवी भाग ले रहे हैं। इस शिविर  में विभिन्न गतिविधियों के द्वारा स्वयसेवियो को अनुशासन में रहकर काम करना हैं।इस अवसर पर डॉ शशि कांत , सुखवीर खरबंदा , रजनीकांत और  कैम्प लीडर सिद्धान्त ओर धृतिका भी उपस्थित रहे।