Follow Us:

‘परख’ परीक्षा 4 दिसंबर को हमीरपुर में होगी, 107 स्कूल होंगे शामिल

|

National Survey Parakh Exam: जिला हमीरपुर में 4 दिसम्बर को राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 ‘परख’ (समग्र विकास के लिए प्रदर्शन मूल्यांकन, समीक्षा और ज्ञान का विश्लेषण) परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा जिले के 107 स्कूलों में होगी, जिनमें 56 हिंदी माध्यम और 51 अंग्रेजी माध्यम स्कूल शामिल होंगे। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को इस परीक्षा में विद्यार्थियों की तैयारी को लेकर गंभीरता दिखाने का निर्देश दिया है, ताकि प्रदेश की रैंकिंग में सुधार किया जा सके।

उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश शिक्षा की गुणवत्ता में 21वें स्थान पर है, और परख परीक्षा के परिणाम के आधार पर अगले तीन सालों की रैंकिंग तय की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस राष्ट्रीय सर्वेक्षण के लिए जिला में तीसरी, छठी और नौवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को मॉक टेस्ट के माध्यम से तैयार किया गया है। मॉक टेस्ट में हमीरपुर ने प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया, जो एक सकारात्मक संकेत है।

राष्ट्रीय स्तर की मुख्य परीक्षा के आयोजन के लिए शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा स्कूलों का चयन रैंडम आधार पर किया गया है। कक्षा 3 के 34 स्कूल, कक्षा 6 के 33 स्कूल और कक्षा 9 के 40 स्कूलों में परीक्षा होगी।