भारत निर्वाचन आयोग का स्थापना दिवस 25 जनवरी को कुल्लू में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला और उपमंडल स्तर के अलावा प्रत्येक मतदान केंद्र पर भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन समारोहों में नए पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किए जाएंगे और लोगों को भारतीय लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने की शपथ दिलाई जाएगी। जिला स्तरीय समारोह कुल्लू के देव सदन में आयोजित किया जाएगा। इसमें कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के 18 मतदान केंद्रों के मतदाता भाग लेंगे और विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी मतदाता जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी कुल्लूवासियों से राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोहों में भाग लेने की अपील की है।