Follow Us:

National Weightlifting Championship: हिमाचल के खिलाड़ियों ने दिखाया दम, आरएस बाली ने विजेताओं को किया पुरस्‍कृत

|

Nagrota Bagwan: रेनबो इंटरनेशनल स्कूल, नगरोटा बगवां की खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकैडमी में चल रही राष्ट्रीय स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के पाँचवे दिन, हिमाचल प्रदेश टूरिज्म के अध्यक्ष और कैबिनेट मिनिस्टर रघुवीर सिंह बाली ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर रेनबो ग्रुप के स्कूलज़ हिमाचल और दिल्ली के डायरेक्टर डॉक्टर जे. आर. कश्यप, इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के ट्रेजरर और इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के प्रेसिडेंट सहदेव यादव सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

National Weightlifting Championship:

मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर किया, जिसके बाद रेनबो स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पंजाबी नृत्य प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में सीनियर पुरुष वर्ग के 81 किलो ग्राम भार वर्ग में एस. एस. सी. बी. के अभिषेक नेपाने ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि पश्चिम बंगाल के अचिंत्य सीहोली ने रजत और मणिपुर के वल्लूरी आज्या बाबू राव ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

National Weightlifting Championship:

जूनियर वर्ग में महाराष्ट्र के साईराज परदेसी ने स्वर्ण, उड़ीसा के हरदूआनंद दास ने रजत, और तमिलनाडु के मंथनकुमार एम. ने कांस्य पदक जीता। यूथ वर्ग में उड़ीसा के हरदूआनंद दास ने स्वर्ण, आंध्र प्रदेश के एम. तरुण ने रजत, और हरियाणा के हेमराज ने कांस्य पदक अपने नाम किए।

National Weightlifting Championship:

मुख्य अतिथि रघुवीर सिंह बाली ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों की सराहना की और कहा कि रेनबो स्कूल ने खेलों के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं। उन्होंने स्कूल को 4 लाख रुपये की राशि भी प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में रेनबो स्कूल की एक्टिविटी इंचार्ज सरिता शर्मा ने मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद व्यक्त किया।