Follow Us:

नाहन में 1.40 करोड़ की लागत से बनेगा ‘नेचर पार्क’

समाचार फर्स्ट |

सिरमौर जिले के नाहन शहर में सरकार नेचर पार्क बनाने की तैयारी में है। मौजूदा सरकार ने नाहन में नेचर पार्क बनाने को स्वीकृति दी है।

यह पार्क नाहन शहर से करीब 5 किलोमीटर की दूर पोड़ीवाला के पास बनना प्रस्तावित है, जिस पर करीब 1 करोड़ 40 लाख की राशि शुरुआती दौर में खर्च की जा रही है। स्थानीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा इस पार्क को एक रमणीक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

इस नेचर पार्क में पैदल चलने वालों और साइकिलिंग के लिए अलग-अलग ट्रेक बनाए जाएंगे। खास बात यह है कि इस पार्क के निर्माण के दौरान प्रकृति से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस दौरान कोई भी पेड़ नहीं काटा जाएगा, अपितु इस क्षेत्र में और पेड़ लगाए जाने की योजना बनाई गई है। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि नाहन में पुरानी फाउंड्री में अब क्राफ्ट विलेज बनाने की भी योजना है। नेचर पार्क शहर के लिए जयराम सरकार की एक बड़ी सौगात मानी जा रही है।