Follow Us:

वायु सेना का अधिकारी बन कर घर पहुंचा नवांग नोरबू, काइस में भव्य स्वागत

DESK |

लाहुल स्पीति के मयाड़ घाटी से चिमरेट गांव के होनहार युवा नवांग नोरबू भारतीय वायू सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनने के बाद कुल्लू के काइस स्थित अपने घर पहुंचे हैं। घर पहुंचने पर उनके पिता डॉक्टर मदन बौद्ध और माता कुसुम लता ने सेंकड़ों लोगों के साथ बेटे का भव्य स्वागत किया।

नवांग ने कक्षा छठी से बाहरवीं की पढ़ाई सैनिक स्कूल सुजानपुर से की ततपश्चात NIT हमीरपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बी टेक किया । ।नवांग ने एक बर्ष पूर्व AFCAT(एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट) की परीक्षा उत्तीर्ण की व डुंडिगल एयरफोर्स एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत 15 जून को पास आउट हुए। नवांग नोरबू के पिता डॉक्टर मदन लाल बोध ज़िला आयुष अधिकारी लाहौल स्पीति के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं व माता कुसुम लता समग्र शिक्षा खंड नग्गर में कार्यरत हैं ।

उन्होंने बताया कि यह उनके लिए अति भावुक क्षण रहा । नवांग की छोटी बहन सेजल MBBS तृतीय बर्ष की छात्रा हैं । उनके इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। नवांग के इस उपलब्धि पर विधायक अनुराधा राणा, पूर्व मंत्री डॉक्टर मारकंडे और पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने परिजनों को बधाई दी है।