Follow Us:

कांगड़ा में खुलेगा नया विवाह-पूर्व परामर्श केंद्र: राष्ट्रीय महिला आयोग

➤ महिलाओं की 30 शिकायतों की जिला स्तर पर जनसुनवाई, ममता कुमारी ने दिए कड़े निर्देश
➤ बोलीं—कानून कमजोर नहीं, महिलाएं अपनी इच्छा शक्ति रखें मजबूत
➤ घरेलू हिंसा के 70% मामलों पर चिंता, कांगड़ा में बनेगा नया परामर्श केंद्र


राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी की अध्यक्षता में शनिवार को उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला के सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। आयोग आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित इस सुनवाई में 25 पंजीकृत व 5 नई शिकायतें प्रस्तुत की गईं, जिन पर आयोग सदस्य ने गंभीरता से सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

ममता कुमारी ने कहा कि कई महिलाएं दिल्ली स्थित आयोग कार्यालय नहीं पहुंच पातीं, इसलिए जिला स्तर पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सशक्त होना देश की प्रगति का आधार है।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि कानून कमजोर नहीं है, लेकिन महिलाओं को अपनी इच्छाशक्ति मजबूत रखनी चाहिए और उत्पीड़न को सहने की बजाय उसका प्रतिकार करना चाहिए। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद महिलाएं जिला न्यायिक सेवा प्राधिकरण से निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकती हैं।

उन्होंने निर्देश दिया कि महिला संबंधी मामलों में पुलिस शाम 5 बजे के बाद महिलाओं को थाने न बुलाए और शिकायतों का तुरंत व प्राथमिकता से निपटारा करे। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि राष्ट्रीय महिला आयोग को प्राप्त 70% शिकायतें घरेलू हिंसा से जुड़ी होती हैं।

महिला आयोग सदस्य ने जानकारी दी कि आयोग द्वारा देशभर में तेरे मेरे सपने नाम से विवाह-पूर्व परामर्श केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि दंपतियों को सही मार्गदर्शन मिल सके। 100 से अधिक केंद्र पहले ही शुरू हो चुके हैं, और जल्द ही कांगड़ा में भी एक नया केंद्र खुलेगा।

उन्होंने कहा कि महिलाओं की नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के लिए पंचायत से पार्लियामेंट कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जो उन्हें नेतृत्व भूमिकाओं की ओर प्रेरित करता है।

जनसुनवाई के बाद उन्होंने जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और सुधार गृहों में कौशल विकास कार्यक्रम, प्रेरणादायक लेक्चर और नियमित काउंसलिंग सत्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर आयोग के कानूनी सलाहकार मनमोहन शर्मा, एडीएम शिल्पी बेक्टा, एएसपी वीर बहादुर, डीएसपी निशा, जिला पंचायत अधिकारी विक्रम ठाकुर, कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार, जिला कल्याण अधिकारी साहित मांडला, खाद्य आपूर्ति अधिकारी सुरेश ठाकुर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी आरके सूद सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।