Follow Us:

फतेहपुर: नगोह गांव में 1 दर्जन के करीब घर हुए तबाह, मॉनसून की पड़ी मार

मृत्युंजय पुरी |

कांगड़ा जिला के फतेहपुर में भारी बारिश के कारण पंचायत टटवाली के कस्बे नगोह में भारी नुकसान हुआ है। भारी बारिश से गांव के 13 घर और दो पशुशालाएं पानी की जद में आ गयें। इनमें 5 कच्चे घर पूरी तरह पानी से ढह गए। इनमें महिंद्र सिंह , गुरियाल सिंह , राजिंदर सिंह, सुभाष कुमार ,शंकर सिंह , बलवीर सिंह , प्रेम सिंह , जगत राम के कच्चे घर पूरी तरह ढह गए । लिहाज़ा इनके घरों का कुछ समान निकाल लिया गया जबकि खाने पीने के लिए राशन भी पानी में बह गया है । स्थानीय लोगों ने बेघर हुए लोगों को साथ में ही कहीं सुरक्षित जगह में शिफ्ट कर दिया गया ।
 
धौलपुर के निवासी कुलबीर सिंह ने बताया कि पशुओं के लिए रखी गई तूड़ी भी पानी मे बह गई, जबकि लोगों की फसलें भी बह गई। इसके अलावा जखबड़ के कुडल के दो घरों में भी पानी से नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही एसडीएम फतेहपुर अंकुश शर्मा सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी सुबह ही मौके पर पहुंचे। एसडीएम फतेहपुर ने मौके का दौरा कर प्रभावित दोनों परिवारों को पांच-पांच हजार राशि फौरी राहत के तौर पर दी।