भारत-साउथ अफ्रीका वनडे मैच को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। ट्रैफिक को देखते हुए शहर को 4 सेक्टरों में बांटा जाएगा। वहीं, सुरक्षा को लेकर पुलिस जवान 10 मार्च को सुरक्षा का जिम्मा संभाल लेंगे। मैच के मद्देनजर जिला पुलिस की ओर से पैराग्लाइडिंग पर प्रतिबंध लगाने के फिलहाल कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।
मैच के दौरान सुरक्षा को लेकर 900 के लगभग पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा, जो कि शहर सहित स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे। मैच को लेकर पुलिस पूरी रणनीति के तहत काम कर रही है।
एसपी जिला कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि इंटरनेशनल वनडे मैच को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियों पूरी कर ली हैं। 900 के लगभग पुलिस जवान मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक को लेकर शहर को 3 से 4 सेक्टरों में बांटा जाएगा, जबकि भीड़ को लेकर सेक्ट्राइजेशन स्टेडियम के जो बड़े प्रवेश द्वार हैं। उसके आधार पर की जाएगी। 9 मार्च से पुलिस जवान सुरक्षा को लेकर तैनात कर दिए जाएंगे।
एसपी ने कहा कि टिकट ब्लैक को लेकर पिछले मामलों को देखते हुए एचपीसीए को कहा गया है कि ऐसी कोई सूचना आती तो पुलिस को सूचित करें। पैराग्लाइडिंग को रोकने के लिए किसी भी तरह का आग्रह नहीं किया गया है। धर्मशाला आने वाले सभी सड़क मार्गों पर 6 से 7 नाके लगाए जाएंगे।