राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़-मनाली पर शौचालयों और रेनशैल्टरों की दरकार है। अगर कहीं शौचालय बने भी हैं तो उन्हें या तो पानी का कनेक्शन से नहीं जोड़ा गया है या फिर उनमें ताला लटका हुआ है।
इसके अलावा इस मार्ग पर बने रेनशैल्टरों की भी हालत खस्ता है। अधिकतर रेनशैल्टरों के निर्माण कार्य अधूरे पड़े हुए हैं। वहीं शौचालकों की दिक्कत के चलते लोगों को मजबूरन नालों या शौचालय के आगे-पीछे जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसकी वजह से बीमारियां फैलने का डर सता रहा है।