Follow Us:

EVM की सुरक्षा में लापरवाही, 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड

समाचार फर्स्ट |

EVM की सुरक्षा में लापरवाही बरतना पुलिस कर्मियों को महंगा पड़ गया है। लापरवाही बरतने के लिए दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है।

जिला ऊना के गगरेट और चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीनों की सुरक्षा में तैनात दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। एएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस के आलाधिकारियों की टीम औचक निरीक्षण के लिए अंब पहुंची। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को रोल कॉल के लिए बुलाया गया, जिनमें 2 पुलिस कर्मी गैर हाजिर रहे।

अधिकारियों ने जवानों के गैर हाजिर होने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित थाने को सूचित कर दिया। जिला ऊना के गगरेट और चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीनें अंब कॉलेज में रखी गई हैं। इनकी सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, लेकिन पुलिस कर्मी ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए।