Follow Us:

यहां हवा में झूल रहा ‘विकास’! 10 महीनों से हवा में लटका बिजली का खंभा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कुल्लू की करादसु पंचायत के मझधारी गांव में एक बिजली का खंभा पिछले 10 माह से हवा में झूल रहा है। ऐसे में यहां से गुजरने वालों के लिए यह खंभा खतरा बना हुआ है। लोग भी यहां से अपनी जान जोखिम में डालकर चल रहे हैं। बिजली के खंभे के हवा में लटकने से हरे भरे पेड़ों को छू रही बिजली की लाइन से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

हैरानी की बात ये है कि 10 महीने पहले यहां भूस्खलन की चपेट में आने से खंभा हवा में लटक गया, लेकिन उसके बाद से लेकर अभी तक बिजली विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यहां से कोटा धार के लिए भी सड़क निकल रही है। ऐसे में यहां से जेसीबी और अन्य वाहनों का भी आना-जाना लगा रहता है। उन्होंने बताया कि सितम्बर माह में बारिश होने पर लोहे का खंभा भूस्खलन के कारण हवा में लटक गया था। उसके बाद से लेकर अभी तक किसी ने भी इसे ठीक करने का कोई प्रयास नहीं किया है।

वहीं, बिजली बोर्ड के एसडीओ रेवत राम का कहना है कि यह मामला उनके ध्यान में नहीं है। अगर ऐसा है तो कर्मचारियों को मौके पर भेजा जाएगा और बिजली के खंबे को ठीक किया जाएगा।