टांडा मेडिकल कॉलेज में प्रशासन और पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बच्चों को बदलने के केस तो आपने सुने होंगे, लेकिन यहां पर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे दो शवों को ही बदल दिया गया। यह शव पालमपुर और हमीरपुर से थे, लेकिन लापरवाही के चलते पालमपुर के शव को हमीरपुर भेज दिया गया। शवों के बदलने का पता उस समय चला जब अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटे परिजनों को कुछ गड़बड़ दिखी।
परिजनों ने जब शव के उपर से कपड़ा हटाया तो किसी और का शव देखकर सभी को होश उड़ गए। परिजनों ने तुरंत पुलिस और टीएमसी प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए शवों को वापस मंगवाया, जहां पुनः पहचान कर शव परिजनों को सौंपे गए।
उधर, टीएमसी के प्रचार्या डा. भानु अवस्थी ने कहा कि यह लापरवाही पुलिस के स्तर पर हुई है, जबकि एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि मॉर्चरी से जो शव दिए गए, वही परिजनों को भेजे गए। उन्होंने कहा कि इसमें पुलिस की लापरवाही नहीं है।