जिला हमीरपुर में नेहरू युवा केंद्र, हिमाचल प्रदेश, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हमीरपुर में कोविड-19 की प्रति जागरूक करने के लिए युवा कला मंडल भ्याढ के युवाओं द्वारा रोड पेंटिंग करवाई गई जिसके तहत लोगों को कोविड-19 की प्रति जागरूक किया और आग्रह किया कि वह कोविड-19 से सावधान रहें और अपनी जिम्मेदारियों को समझें साथ ही साथ इस बीमारी से जो पीड़ित लोग हैं उनके लिए सद्भावना रखें उनको सपोर्ट करें और किसी तरह का नकारात्मक सोच ना फैलाएं।
उन्होंने चित्रकला के माध्यम से करुणा योद्धाओं जैसे कि मरे डॉक्टर्स नर्सेज पुलिसकर्मी, मीडिया, सफाई कर्मी इत्यादि लोग जो इस कोविड-19 की महामारी में अपना जीवन दांव पर लगाकर लोगों की सेवा कर रहे हैं उनको नमन किया और लोगों से आग्रह किया कि उनका भी सम्मान करे और उनका मनोबल बढ़ाएं। चित्रकला के माध्यम से युवाओं ने लोगों को मास पहनने के लिए, 2 गज दूरी बनाए रखने के लिए,सार्वजनिक स्थल पर ना थूकने के लिए के लिए आग्रह किया। 'बदल कर अपना व्यवहार करो करोना पे वार' नाम के इस अभियान को नेहरू युवा केंद्र द्वारा पूरे भारतवर्ष में चलाया जा रहा है। जैसे लॉकडाउन में समय के साथ जो ढील दी जा रही है उस वक्त हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपना व्यवहार बदल कर कोविड-19 से लड़े और दूसरे लोगों को भी जागरूक करें।