Follow Us:

नई कार लेकर निकले मां-बेटे की खाई में मौत

|

  • दो दिन पहले खरीदी गई नई कार दुर्घटनाग्रस्त, मां-बेटे की मौत

  • मंदिर जा रहे थे परिवारजन, कार 100 मीटर गहरी खाई में गिरी

  • पुलिस और प्रशासन मौके पर, जांच जारी


Himachal road accident: हिमाचल प्रदेश के सराज उपमंडल के बगड़ा थाच में एक भीषण सड़क दुर्घटना में भुंतर निवासी गौरव और उनकी मां मीरा देवी की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार के लोग दो दिन पहले खरीदी गई नई कार से खुडीजहल मंदिर देहुरी की ओर दर्शन को जा रहे थे।

स्थानीय पंचायत उपप्रधान रोहित ठाकुर के अनुसार, गाड़ी बगड़ा थाच के पास चालक से अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। गौरव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी मां मीरा देवी ने कुछ दूरी पर दम तोड़ दिया।

गाड़ी में मौजूद तीसरा व्यक्ति आंशिक रूप से घायल हुआ है और वह सुरक्षित बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामकृष्ण ठाकुर अपनी टीम सहित घटनास्थल की ओर रवाना हो गए

पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह नियंत्रण खोने की वजह से हुआ हादसा प्रतीत हो रहा है। हादसे की गहराई और पीड़ितों की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने मामले की जांच तेज कर दी है

इस हादसे ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है। खुशी का मौका मातम में बदल गया और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।