राष्ट्रीय शिक्षा नीति में हो रहे बदलाव के चलते हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने भी नीति में बदलाव के लिए अपना प्रारूप तैयार कर लिया है। इसको लेकर आज शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी बैठक कर सभी प्रारूप पर चर्चा की।
वहीं, पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने बताया कि हिमाचल में नई शिक्षा नीति लागू की जा रही है और इसमें बच्चों के लिए खेल और योग को विशेष तौर पर शामिल किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत मातृ बोली को भी प्रमोट किया जा रहा है।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि शिक्षा नीति में बदलाव बहुत आवश्यक था जिसके लिए सारा प्रारूप तैयार किया गया है। साथ ही नई नीति के तहत सभी पाठ्यक्रम में बदलाब हो रहा है। वहीं, उन्होंने कहा कि पहाड़ी भाषा को भी इस नीति के तहत शामिल किया जा रहा है।