Follow Us:

नई शिक्षा नीति: कंपार्टमेंट आने पर पढ़ना होगा पूरा सिलेबस

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सेमेस्टर सिस्टम शुरू तो कर दिया है लेकिन अगर किसी विद्यार्थी की कंपार्टमेंट आती है या फिर अंक सुधार की परीक्षा देनी पड़ती है तो अभ्यर्थियों को पूरे सिलेबस का पेपर देना होगा। आपको बता दें कि सेमेस्टर सिस्टम के अधीन बच्चों को छह-छह महीनों के बाद 50 फीसदी सिलेबस के पेपर देने होंगे।

वहीं, सेमेस्टर सिस्टम के अंदर तीसरी, 5वीं, 8वीं और 9वीं से 12वीं तक परीक्षाएं दो टर्म में ली जाएंगी। दोनों टर्म की परिक्षाओं के अंक जोड़ कर फाइनल रिजलट तैयार किया जाऐगा। साल में कंपार्टमेंट और अंक सुधार परीक्षा सिर्फ एक बार ही होगी जिस कारण बच्चों को इन परिक्षाओं के लिए पूरा सिलेबस पढ़ना होगा।

अच्छी हाजरी से मिलेंगे अतिरिक्त नंबर
बोर्ड ने ये भी बताया है कि नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को 75 फीसदी हाजरी दर्ज करवानी होगी। और तो और तीसरी से 8वीं कक्षा के बच्चे अगर 90 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति दर्ज करवाते हैं तो उन्हें दो अंक दिये जाएंगे। वहीं 80 से 89 फीसदी हाजरी पर एक अंक मिलेगा। अन्य गतिविधियों के तहत भी 10 नंबर को विभाजित किया जाएगा।