Follow Us:

धर्मशाला में नया वन-वे ट्रैफिक प्लान लागू

मनोज धीमान |

ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने वन वे ट्रैफिक प्लान लागू किया है। डीसी कांगड़ा ने इस बावत अधिसूचना जारी कर दी है। एक वन वे ट्रैफिक प्लान आगामी 30 दिन तक लागू रहेगा। वन वे ट्रैफिक प्लान के अनुसार धर्मशाला से मैक्लोजगंज जाने वाले छोटे वाहन गांधी चौक, कोतवाली बाजार, फाउंटेन चौक, खड़ा डंडा रोड से मैक्लोडगंज या गांधी चौक, कोतवाली बाजार, फाउंटेन चौक, कैंट रोड और धर्मशाला कैंट से होते हुए मैक्लोडगंज जाएंगे। मैक्लोडगंज से धर्मशाला आने वाले वाहन खड़ा डंडा रोड, सेंशन कोर्ट हाउस, डीसी रेजिडेंस, कैंट बाइपास से गांधी चौक और वाया धर्मशाला कंटोनमेंट, बाईपास से गांधी चौक से जाएंगे। मैक्लोडगंज से धर्मशाला आने वाले वाहन कोतवाली बाजार एंट्री नहीं करेंगे।

भारी वाहन धर्मशाला से मैक्लोडगंज गांधी चौक, बाईपास, धर्मशाला कैंट से जाएंगे और मैक्लोडगंज से धर्मशाला आने के लिए यही रूट का इस्तेमाल करेंगे। धर्मशाला से खनियारा जाने वाले वाहन गांधी चौक, कोतवाली बाजार, फाउंटेन चौक, खनियारा रोड से खनियारा जाएंगे। खनियारा से धर्मशाला आने वाले लाइट व्हीकल घमरू पुल से शुक्ला नर्सिंग होम से बाबा मेडिकल स्टोर साइड से आएंगे। घमरू पुल से टी प्वाइंट जहां शामनगर से लिंक होता है रोड नो पार्किंग जोन रहेगा। खनियारा से धर्मशाला आने वाले भारी वाहन दाडऩू से दाड़ी नजदीक आईटीआई से धर्मशाला पहुंचेंगे। वन वे ट्रैफिक प्लान सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक लागू रहेगा। एंबुलेंस और इंमरजेंसी वाहन कहीं से भी आ-जा सकेंगे। टू व्हीलर इन वन वे मार्गों पर दोनों तरफ से आ जा सकते हैं।