न्यू पेंशन स्कीम एम्प्लाइज एसोसिएशन जिला बिलासपुर संघ के कर्मचारी राजेंदर गर्ग विधायक घुमारवीं से संघ प्रधान राजेंदर वर्धन की अगुवाई में मिले और डीसीआरजी का लाभ देने के लिए जयराम सरकार का धन्यवाद किया। हिमाचल प्रदेश के द्वारा कर्मचारियों की लंबित मांग 'डेथ कम रिटायरमेंट ग्रेचुटी' जो सिर्फ 2017 के बाद सेवा निवृत कर्मचारियों को ही दी जाती थी। अब 2003 से 2017 के बीच सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को भी मिलेगी।
राज्य मुख्य सलाहकार अश्वनी राणा ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि इस एनपीएस रूपी दानव के जो पहले शिकार हुए वो 2003 से लेकर 2017 के बीच उन सेवानिवृत कर्मचारियों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है। जिला बिलासपुर के मुख्य संगरक्षक शांति स्वरुप ने कहा कि अब सरकार से उम्मीद करते हैं कि सरकार हमारी मुख्य मांग पुरानी पेंशन बहाली को भी अब पूरा करेगी इसकी हम आशा करते हैं।