Follow Us:

कोरोना को लेकर नई बंदिशें, 50 फीसदी क्षमता के साथ आयोजित होंगे कार्यक्रम, 4 सितंबर तक स्कूल बंद

पी. चंद |

प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए नई बंदिशें जारी की है। इस संबंध में सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के मुताबकि प्रदेश में 4 सितंबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान टीचर और नॉन टीचिंग स्टाफ नियमित तौर से स्कूल आएंगे। 

वहीं, सरकार ने प्रदेश में आयोजित होने वाले धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रम पहले की तरह 50 फीसदी क्षमता के साथ आयोजित किए जा सकेंगे। इस दौरान कोरोना नियमों का पालन भी करना होगा। 

इस दौरान यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सरकार द्वारा जारी ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे।