हिमाचल सरकार ने प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के लिये नयी गाइडलाइंस जारी कर दी है । अब पर्यटकों 2 दिन के लिये भी हिमाचल आ सकेंगे । इसके पहले पांच दिन तक राज्य में रुकने का प्रावधान था । इसके साथ ही पर्यटकों को अब 72 घण्टे के बजाए 96 घण्टे की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी । हिमाचल आने वाले पर्यटकों को अब 24 घंटे में पंजीकरण के बाद अनुमति मिल जायेगी ।
आपको बता दें कि राज्य के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल मनाली के होटल संघ ने भी 1 अक्टूबर से होटल खोलने का फैसला किया है ।
सरकार के नयी एसओपी के बाद उम्मीद है कि राज्य के पर्यटन उधोग को थोडी राहत पहुंचे ।