Follow Us:

पालमपुर शहर के लिए नया ट्रैफिक प्लान जारी

मनोज धीमान |

पालमपुर शहर में अस्थाई तौर पर ट्रायल आधार पर आरंभ ट्रैफिक प्लान को निरस्त कर पुराने ट्रैफिक प्लान को लागू कर दिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम पालमपुर, पंकज शर्मा ने बताया कि संयुक्त व्यापार मंडल पालमपुर की मांग पर पालमपुर शहर के भीतर के ट्रैफिक प्लान में एक सप्ताह के लिए ट्रायल के तौर पर आंशिक परिवर्तन किया गया था, बाद में इस  ट्रायल ट्रैफिक प्लान की समय सीमा को लगभग एक माह तक भी बढ़ाया गया।

उन्होंने कहा कि ट्रायल ट्रैफिक प्लान को लेकर पुलिस रिपोट, लोगों, समाजिक संगठनों की मांग तथा शीतला माता मंदिर चौक पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र बनने से अस्थाई ट्रायल ट्रैफिक प्लान को निरस्त कर शहर की ट्रैफिक प्लान को 1 अगस्त  से पालमपुर शहर में वाहनों की आवाजाही पूर्व ट्रैफिक प्लान के अनुरूप करने के आदेश जारी कर दिए गये हैं। जारी आदेशों के मुताबिक बैजनाथ की ओर से आने वाले सभी वाहन नए बाई-पास पुल से गुजरते हुए नये बस अड्डे, सिविल अस्पताल, मुख्य बाजार से पुराने बस और सुभाष चौक-नगरी की ओर जा सकेंगे।

धर्मशाला-नगरी की ओर से आने वाले सभी वाहन शीतला माता मंदिर से नए बाई-पास पुल से होते हुए नए बस अड्डे, सिविल अस्पताल और मुख्य बाजार के लिए रास्ते प्रयोग कर सकेंगे। पालमपुर पुलिस स्टेशन से सुभाष चौक तक ट्रैफिक केवल एक तरफा उपर की ओर जा सकेगी। सिविल अस्पताल पालमपुर से वाहन उपर अथवा नीचे दोनों ओर जा सकेंगे। मारंडा – ठाकुरद्वारा की ओर से आने वाले दोपहिया वाहन सुभाष चौक की ओर मुख्य बाजार से होकर आ पायेंगे, जबकि बसें नये बस अड्डे तक तथा चोपहिया वाहन पेट्रोल पंप तक आ सकेंगे।