हमीरपुर क्षेत्र के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा है कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नई एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन मशीनें स्थापित की जायेंगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री से उन्होंने इस मसले को उठाय। इसके फलस्वरूप मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति प्रदान कर सबंधित विभाग को निर्देश जारी कर दिये हैं।
हमीरपुर क्षेत्र के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि हमीरपुर मैडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के अस्तित्व में आने से पहले यहां जिला अस्पताल में स्थापित एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन मशीनों के बदलाव और उच्च तकनीक पर आधारित नई मशीनों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस मैडिकल कॉलेज पर हमीरपुर के साथ ही पड़ोसी जिलों की जनता भी अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये निर्भर है। इसलिये लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये इन मशीनों की अपग्रेडेशन बहुत जरूरी हो गई थी।
हमीरपुर मैडिकल कॉलेज अस्पताल के लिये उन्होंने मुख्यमंत्री से नई अल्ट्रासाउंड मशीन, सीटी स्कैन मशीन, और नई एक्स-रे मशीन लगाने की मांग रखी, इसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर हमीरपुर की जनता को सौगात प्रदान की है। उन्होंने इसके लिये हमीरपुर क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताते हुये कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश विकास की नित नई बुलंदियों को छूने की ओर आगे बढ़ रहा है।
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संकट काल में जयराम सरकार ने लोगों की सुरक्षा में अपना सर्वस्व झोंक दिया है और प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य के प्रति बेहद गम्भीरता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुये इस महामारी से पार पाने के लिये कोशिशें जारी रखी हुई हैं। जिसके लिये मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को परफॉर्मेंस में देश में अब्बल दर्ज़ा हासिल हुआ है। जोकि हिमाचल के लिये गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार लोगों के हितों को सुरक्षित करने के लिये कृतसंकल्प है और लोगों के कल्याण हेतु किसी भी स्तर पर कोई गुंजाइश नहीं छोड़ेगे।