2022 की शुरुआत लोगों के बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. नए साल के मौके पर जनता को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है. दरअसल, एलपीजी गैस के दामों में सरकारी कंपनियों ने 1 जनवरी से कटौती की है. इसके बाद कमर्शियल सिलेंडर के रेट भी कम हो गए हैं.
हालांकि, सरकार ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर और 10 एवं 5 किलोग्राम वाले छोटे गैस के रेट में कोई कटौती नहीं की है. बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के रेट की समीक्षा करती हैं और इसके बाद इसमें फेरबदल किया जाता है.
जानकारी के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वजन वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट 102.50 रुपए कम किए हैं. नए रेट 1 जनवरी 2022 से लागू हो गए हैं.
नवंबर 2021 में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट 266 रुपए बढ़े थे, तब गैस के दाम 2000.50 रुपए हो गए थे. इधर, नए साल के मौके पर एलपीजी गैस के दामों में कटौती मिलने से लोगों में खुशी का माहौल है. उनका कहना है कि नए साल में इस तरह की घोषणा जरूर महंगाई से थोड़ी राहत दे रही है.