Follow Us:

80 लाख की लागत से बनी सड़क सात महीनों में उखड़ी, लोनिवि पर सवाल

|

 

Subathu Solan road repair issues: सुबाथू-सोलन मार्ग पर हाल ही में 80 लाख की लागत से बनाई गई सात किलोमीटर लंबी सड़क मात्र सात महीनों में ही उखड़ने लगी है, जिससे स्थानीय जनता में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इस सड़क के मैटलिंग कार्य में ठेकेदार द्वारा अनियमितताओं का सहारा लिया गया, जिसके कारण सड़क इतनी जल्दी खराब हो गई।

ठेकेदार पर कार्रवाई करने के बजाय विभाग के कर्मचारी ही मरम्मत में जुटे हैं, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। नियमों के अनुसार मरम्मत कार्य ठेकेदार द्वारा करवाया जाना चाहिए था, परंतु यहां लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी खुद पैच वर्क कर रहे हैं। बीते दिन अधूरे उपकरण के कारण पैच वर्क कुछ ही घंटों में उखड़ गया।

कसौली कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि उन्हें इस मामले की शिकायत मिली थी, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों से बात की। उन्होंने बताया कि ठंडी मैटलिंग प्रक्रिया अपनाने से सड़क में यह समस्या आई है। उन्होंने अनियमितताओं की जांच की मांग की और कहा कि यदि निर्माण कार्य में लापरवाही सामने आती है, तो यह गंभीर जांच का विषय है।