Follow Us:

बच्चा चोर गिरोह की खबरें अफवाह, SP बिलासपुर ने की जनता से दूर रहने की अपील

सुनील ठाकुर, बिलासपुर |

जिला बिलासपुर में लगातार बच्चा चोर गिरोह की जो खबरे आये दिन आ रही हैं ये मात्र अफवाह हैं ये अपील बिलासपुर पुलिस ने मीडिया के माध्यम से जनता से की हैं क्योंकि जिला बिलासपुर में आये दिन ऐसी खबरें सुनने को मिल रही हैं कि बच्चे चोर गिरोह सक्रिय हैं लेकिन पुलिस जांच में अभी ऐसा कुछ नहीं मिला हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि लोग इस तरह की अफवाहों से बचें क्योंकि पिछले दिनों जामली, बिलासपुर अस्पताल और हरितल्याङ्गर में जो बच्चा चोर गिरोह की बात उठी थी, वो कोरी अफवाह थी। उन्होंने आम जनता से भी आह्वान किया कि इन अफवाहों से बचें। इस केस में भी बच्चों को अगवा करने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। जिन लोगों को शक के आधार पर पकड़ा गया था, वे मज़दूरी का काम करते हैं और काफी समय से हटवाड़ क्षेत्र में रह रहे हैं।

एसपी ने आमजन से बार-बार यही आह्वान किया कि इन अफवाहों से दूर रहें और समाज निमार्ण में सही भूमिका निभाएं। वहीं, हटवाड़ पंचयात प्रधान प्रोमिला देवी ने बताया कि यह तीनों लोग बेकसूर हैं और इनके ऊपर झूठे आरोप लगाया गया हैं।