Follow Us:

संघ ने उजागर की मेडिकल कॉलेज नाहन की अव्यवस्थाएं, सरकार से सुधार की मांग

|

नव भारत युवा संघ ने डॉ. वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज, नाहन की अव्यवस्थाओं को उजागर करते हुए सरकार से त्वरित सुधार की मांग की है। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भावन शर्मा ने सोमवार को नाहन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कॉलेज का निर्माण कार्य पिछले दो वर्षों से रुका हुआ है, जिससे न केवल मरीजों को बल्कि MBBS की पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

भावन शर्मा ने कहा कि कॉलेज का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए ताकि छात्रों की पढ़ाई और मरीजों का इलाज सुचारू रूप से हो सके। इसके साथ ही, उन्होंने ओपीडी में भीड़भाड़ की समस्या पर ध्यान आकर्षित करते हुए ओपीडी को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की मांग की।

उन्होंने यह भी बताया कि कॉलेज में अल्ट्रासाउंड की पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं, जिसके कारण मरीजों को निजी क्लीनिक का सहारा लेना पड़ता है। सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द अल्ट्रासाउंड मशीनों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि मरीजों को राहत मिल सके।

भावन शर्मा ने पार्किंग की समस्या को भी प्रमुख मुद्दा बताया। उन्होंने कहा कि मरीजों और उनके तीमारदारों को पार्किंग की कमी के कारण बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में, सरकार को प्राथमिकता के आधार पर पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए।