प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत बी.एड. शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन एन.आई.ओ.एस. ने रद्द कर दिया है। इन शिक्षकों ने नैशनल ओपन स्कूल में डी.एल.डी. कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। NIOS 30 अक्तूबर तक इन शिक्षकों की फीस भी रिफंड कर देगा। इस संबंध में ओपन स्कूल के रिजनल निदेशक ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग को अवगत करवाया है। अब इन शिक्षकों को नए सिरे से नैशनल ओपन स्कूल में 6 महीने के प्रोफैशनल डिवैल्पमैंट कार्यक्रम के लिए आवेदन करना होगा।
30 नवंबर तक इस कोर्स के लिए करना होगा आवेदन
शिक्षकों को 30 नवम्बर तक इस कोर्स के लिए आवेदन करना होगा। ये बी.एड. शिक्षक हैं जो स्कूलों में पहली से 5वीं कक्षा को पढ़ा रहे हैं। पहले शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों के लिए डी.एल.डी. कोर्स अनिवार्य के निर्देश जारी किए थे, इसके बाद शिक्षकों ने इस कोर्स के लिए एन.आई.ओ.एस. में ऑनलाइन आवेदन किए, जिसे अब रद्द किया गया है।