हिमाचल के शिक्षण संस्थान नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हमीरपुर में टेक्निशियन और असिस्टेंट की भर्ती एक बार फिर रोक दी है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इंटरव्यू से 3 दिन पहले इन पर रोक लगा दी है पिछले लंबे समय से खाली चल रहे इन पदों की वजह से एनआईटी में पढ़ रहे इंजीनियरिंग के छात्रों की पढ़ाई भी पूरी तरह प्रभावित हो रही है। इससे पहले जुलाई 2017 में विभिन्न पदों के लिए इंटरव्यू होने थे लेकिन स्थाई निदेशक का पद खाली होने के चक्कर में उस समय भी इन इंटरव्यू को रद्द कर दिया गया था
बता दें लिखित परिक्षा 28 नवंबर 2015 को हुई थी उसके बाद 15 जनवरी से लेकर 19 जनवरी 2018 तक पर्सनल इंटरव्यू का समय तय किया था। लेकिन तीन साल के बाद भी संस्थान में सलेक्शन को लेकर प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है।
कार्यकारी निर्देशक डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि आर एंड पी रूल्स का हवाला देकर इन इंटरव्यू को रोकना पड़ा है और लेकिन 50 पदों को भरने के लिए छंटनी परीक्षा हो चुकी है अब मानव संसाधन विकास मंत्रालय से जो आगे के आदेश आएंगे उसके अनुसार साक्षात्कार होगा