Follow Us:

NIT हमीरपुर की छात्रा का यूके की कंपनी में चयन, मिलेगा 1.09 करोड़ का सालाना पैकेज

जसबीर कुमार |

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) हमीरपुर की छात्रा साभ्या सूद को यूके की कंपनी ने 1.09 करोड़ के सालाना पैकेज पर नौकरी ऑफर की है। बीटेक अंतिम वर्ष की छात्रा साभ्या सूद यूके में अमेजन कंपनी में सेवाएं देंगी। अब तक के सबसे बडे पैकेज मिलने पर एनआईटी हमीरपुर के निदेशक डॉ ललित कुमार अवस्थी और संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अफसर डॉ भारत भूषण शर्मा ने साभ्या को बधाई दी है।

एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रो ललित अवस्थी ने बताया बीटेक अंतिम वर्ष की छात्रा साभ्या सूद की प्लेसमेंट यूके में अमेजान कंपनी में हुई है। उन्होंने बताया कि साभ्या सूद हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के राजगढ़ की रहने वाली हैं। साभ्या के पिता प्रदीप सूद एक व्यवसायी हैं जबकि माता डोली सूद बीएसएनएल से सेवानिवृत्त हुई हैं। जेईई की परीक्षा देने के बाद साभ्या सूद का चयन एनआईटी हमीरपुर में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में हुआ था। एनआईटी हमीरपुर ने लगातार दूसरे माह अपने छात्र की एक करोड़ से अधिक के सालाना पैकेज पर प्लेसमेंट करवाई है।

गौरतलब है कि सितंबर में एनआईटी हमीरपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग दोहरी डिग्री के छात्र निशांत का चयन अमेरिका की एक फाइनेंस कंपनी में 1,51 करोड़ के सालाना पैकेज पर हुआ है। साभ्या सूद को यूके की इस कंपनी में चयन के लिए करीब 10 सप्ताह तक चलने वाली ऑनलाइन इंटरव्यू प्रक्रिया से उसे गुजरना पड़ा है।