परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना के दौर में प्रदेश की जनता पर आर्थिक बोझ न पड़े इसलिए बस किराए में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने लोगों की सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से ही प्रदेश में बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। कोरोना महामारी के चलते उत्पन्न हुई इस विकट स्थिति में निगम के साथ-साथ निजी ऑपरेटर भी बेहतर कार्य कर रहे हैं। लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए निजी ऑपरेटर्ज को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। यह बात उन्होंने परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ती परिवहन सुविधाओं को देखते हुए नए अड्डों और पार्किंग का कार्य भी चल रहा है। लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से निगम में रिक्त पड़े पदों को भरने का कार्य भी शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए और पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत जल्द ही नई विद्युत संचालित बसों की खरीद की जाएगी। प्रदेश के बैरियरों को हाईटेक करने के साथ-साथ प्रदेश के ब्लैक स्पॉट्स को भी चिन्हित किया जाएगा। इससे प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में मदद मिलेगी। बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों में सीएनजी बसें चलाने के साथ-साथ दूर-दराज क्षेत्रों में पेट्रोल पंप स्थापित करने पर भी विचार-विमर्श किया गया।