जिला कांगड़ा में कोरोना कहर बढ़ता ही जा रहा है। अब एक और मामला कोरोना पॉजिटिव का सामने आया है। 44 साल का पुरूष कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। व्यक्ति एसएसबी व्यक्तिगत रूप से गृह मंत्रालय दिल्ली में कार्यरत्त है और व्यक्ति 13 जून को वापस घर लौटा था। व्यक्ति देहरा में संस्थागत क्वारंटाइन में था। 15 जून को सैंपल लेने के बाद व्यक्ति को जोनल कोरोना धर्मशाला शिफ्ट कर दिया गया। इस समय व्यक्ति का इलाज धर्मशाला में चल रहा है।
वहीं, चंबा जिले के समोटी मेडिकल ब्लॉक में तीन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। गांव थनोली के रहने वाले 27 साल का युवक और 22 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। चुवाड़ी का 30 साल का व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह सभी होम क्वारंटीन थे। जिले में अब दस एक्टिव केस हो गए हैं। जबकि कुल संक्रमित मामलों की संख्या 42 हो गई है। जिले में 28 लोग ठीक भी हो चुके हैं।