Follow Us:

चम्बा: न अधिकारी, न कर्मचारी भगवान भरोसे विभाग सरकारी

मृत्युंजय पुरी |

चम्बा के सलूणी में  लोक निर्माण विभाग डिवीज़न सरकार ने राम भरोसे है छोड़ दिया है। सरकार ने तवादले तो कर दिए लेकिन, उनकी जगह और स्टाफ रखना भूल गए है। सलूणी में एक नहीं ब्लकि 15 पद खाली पड़े है। जिसमें  1 SDM, 2 Draftman, 2 JDM, 4 Jenior Assistant, 1 Superident, 1 Steno Typiest, 1 Peon, ये सारी पोस्ट डिवीजन आफिस की खाली है।

वहीं यही हाल सब डिवीज़न का है उसमें भी सर्वेयर, ओर जूनियर इंजीनियर की पोस्ट खाली चल रही है। ओर ये पद काफी समय से खाली है । यहाँ सरकार के बड़े बड़े वादों की पोल खुलती दिखाई दे रही है। नेताओ के भाषणों में अक्सर सुनाई देता है कि हम हर घर हर गांव तक सड़क पोहचाएँगे। सड़क हमारे जीवन की लकीरें है लेकिन कैसे जब तक काम करने वाले नही होंगे तब तक दूर की कौड़ी लगती है हर घर हर गांव तक सड़क।

जब इस बारे लोक निर्माण विभाग सलूणी के अधिशासी आभियन्ता अरुण पठानिया से बात की तो उनके लफ्जो से उनका दर्द साफ दिखाई दे रहा था। उन्होंने कहा कि स्टाफ की कमी से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी बजह से कई कार्य अधर में लटके हुए है। उन्होंने कहा कि उन्होंने उचित माध्यम से सरकार को इस बारे में अगवत करवा दिया है।