Anirudh Singh on BJP politics: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से धर्मशाला में शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि सरकार शीतकालीन सत्र को लेकर पूरी तरह तैयार है और विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया जाएगा।
अनिरुद्ध सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा, “भाजपा समोसा, जलेबी और मुर्गे जैसे विषयों पर राजनीति कर रही है। वे विकास कार्यों पर बहस करने से बचते हैं क्योंकि उनके पास कोई ठोस उपलब्धियां नहीं हैं।”
मंत्री ने आगे कहा कि विपक्ष को चाहिए कि वह पिछले पांच वर्षों में किए गए कार्यों का हिसाब दे। उन्होंने जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पांच साल में अपना एयरपोर्ट तक नहीं बना सकी, जबकि केंद्र में उनकी सरकार थी। अब जब कांग्रेस सत्ता में है, तो भाजपा झूठे आरोप लगाकर जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है।
अनिरुद्ध सिंह ने यह भी कहा कि सरकार ने विधानसभा सत्र के लिए सभी सवालों का जवाब तैयार कर लिया है। प्रदेश में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है और सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास किया जा रहा है।
Himachal Pradesh 1423 Recruitment: हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए राहत की खबर है। भंग…
BJP Dharamshala Protest: धर्मशाला के जोरावर मैदान में बीजेपी ने जनाक्रोश रैली का आयोजन किया,…
Shimla Winter Carnival 2024 : शिमला में 24 दिसंबर से शुरू होने वाले विंटर कार्निवल…
Congress protests in Shimla: कांग्रेस पार्टी ने आज देशभर में केंद्र सरकार की नीतियों और…
Himachal Pradesh Assembly news :धर्मशाला के तपोवन में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का…
BJP Protest in Dharamshala: धर्मशाला के तपोवन में स्थित जोरावर स्टेडियम में भारतीय जनता…