कांगड़ा जिला के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल के लिए राशन की पहली खेप पहुंचा दी गई है और दूसरे चरण में बड़ा ग्रां से राशन शीघ्र भेजने के दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि बड़ा भंगाल के लोगों को सर्दियों में राशन की किसी तरह की कमी नहीं रहे। यह जानकारी उपायुक्त राकेश प्रजापति ने वीरवार को छोटा भंगाल की मुल्थान, कोठी कोहड़ तथा बड़ा ग्रां में विकास कार्यों का निरीक्षण करने के उपरांत दी। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और समस्याओं के त्वरित निदान सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश भी दिए गए।
इस मौके पर डीसी कागंड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि छोटा भंगाल में लोगों को पेयजल, सड़क तथा स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पलाचक में पुल निर्मित के लिए एस्टीमेट तैयार करने के लिए निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं ताकि लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। बड़ाग्रां में लोगों की समस्याएं सुनने और विकास कार्यों का जायजा लेने के उपरांत कहा कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला के भवन को डिस्मेंटल किया जाएगा तथा नए भवन के निर्माण के लिए उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ताकि विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा मिल सके।