हिमाचल प्रदेश के युवाओं को कोविड-19 के टीके का अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान 22 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया है। प्रदेश सरकार ने पहले इस वर्ग को 14 जुलाई तक वैक्सीन न लगाने का फैसला लिया था।
प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के पास साढे तीन लाख के करीब वैक्सीन की डोज हैं। अगर 18 से 44 साल तक के लोगों को वैक्सीन लगाई जाती है तो दो दिन में यह स्टाक खत्म हो जाएगा। ऐसे में सरकार 45 साल से ऊपर वालों को ही फ़िलहाल वैक्सीन लगाएगी।
हिमाचल प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के लगभग 31 लाख लोग हैं। आपको बता दें कि फ्रंट लाइन कर्मियों को छोड़ दिया जाये तो प्रदेश में सिर्फ 2,159 युवाओं का ही सम्पूर्ण टीकाकरण हुआ है। फ्रंट लाइन वर्कर को छोड़ कर करीब 8 लाख लोगों को इस आयु वर्ग में कोरोना की पहली डोज़ लगी है। अब 22 जुलाई के बाद ही 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन लगने की उम्मीद है।