<p>पंचायत समिति (BDC) नूरपुर में कमल का खिलना लगभग तय है। क्योंकि यहां कुल 25 बीडीसी सदस्यों में से 20 भाजपा समर्थित जीतकर आए हैं। बुधवार को नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्यों की बैठक पर्यटन निगम के नूरपुर स्थित नूपुर होटल में हुई। बैठक में वन मंत्री राकेश पठानिया विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में कुल 25 बीडीसी सदस्यों में से 20 सदस्य मौजूद रहे। </p>
<p>इस मौके पर राकेश पठानिया ने अपने 20 बीडीसी सदस्यों की मीडिया के समक्ष परेड करवाई। वहीं, 20 नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्यों ने लिखित रूप से एक प्रस्ताव पारित कर बीडीसी के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के लिए प्रत्याशी तय करने के लिए वन मंत्री राकेश पठानिया को अधिकृत किया। उन्होंने कहा चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के लिए जो प्रत्याशी वन मंत्री राकेश पठानिया तय करेंगे, वह उन्हें मंजूर होंगे।</p>
<p>मीडिया से बात करते हुए वन मंत्री ने कहा कि बीडीसी चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद उन्होंने दावा किया था कि 25 में से 20 सदस्य भाजपा समर्थित जीते हैं और आज 20 बीडीसी सदस्य उनके साथ हैं। उन्होंने कहा नगर परिषद चुनाव के बाद पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में नूरपुर में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है और जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है। </p>
<p>उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ बीडीसी सदस्य भाजपा के संपर्क में हैं। बीडीसी की बैठक में कांग्रेस को उस समय जोरदार झटका लगा, जब ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं बासा वार्ड से नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्य रछपाल सिंह वन मंत्री राकेश पठानिया के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए भाजपा में शामिल हुए। इस मौके पर वन मंत्री राकेश पठानिया ने रछपाल सिंह को पार्टी का पटका पहना कर उनका भाजपा में स्वागत किया।</p>
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…
Nahan Kho-Kho Tournament: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में अंतर महाविद्यालय खो-खो…
Hamirpur BJP Membership Drive: हिमाचल प्रदेश में 3 सितंबर से शुरू हुए भारतीय जनता पार्टी…
Himachal Congress vs BJP: कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भाजपा के 11…
हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के घाटे में चल रहे 9 और…