Categories: हिमाचल

नूरपुर: पठानिया तय करेंगे BDC चेयरमैन और वाइस चेयरमैन, 25 में से 20 BDC सदस्यों ने दी लिखित मंजूरी

<p>पंचायत समिति (BDC) नूरपुर में कमल का खिलना लगभग तय है। क्योंकि यहां कुल 25 बीडीसी सदस्यों में से 20 भाजपा समर्थित जीतकर आए हैं। बुधवार को नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्यों की बैठक पर्यटन निगम के नूरपुर स्थित नूपुर होटल में हुई। बैठक में वन मंत्री राकेश पठानिया विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में कुल 25 बीडीसी सदस्यों में से 20 सदस्य मौजूद रहे।&nbsp;</p>

<p>इस मौके पर राकेश पठानिया ने अपने 20 बीडीसी सदस्यों की मीडिया के समक्ष परेड करवाई। वहीं, 20 नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्यों ने लिखित रूप से एक प्रस्ताव पारित कर बीडीसी के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के लिए प्रत्याशी तय करने के लिए वन मंत्री राकेश पठानिया को अधिकृत किया। उन्होंने कहा चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के लिए जो प्रत्याशी वन मंत्री राकेश पठानिया तय करेंगे, वह उन्हें मंजूर होंगे।</p>

<p>मीडिया से बात करते हुए वन मंत्री ने कहा कि बीडीसी चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद उन्होंने दावा किया था कि 25 में से 20 सदस्य भाजपा समर्थित जीते हैं और आज 20 बीडीसी सदस्य उनके साथ हैं। उन्होंने कहा नगर परिषद चुनाव के बाद पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में नूरपुर में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है और जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है।&nbsp;</p>

<p>उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ बीडीसी सदस्य भाजपा के संपर्क में हैं। बीडीसी की बैठक में कांग्रेस को उस समय जोरदार झटका लगा, जब ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं बासा वार्ड से नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्य रछपाल सिंह वन मंत्री राकेश पठानिया के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए भाजपा में शामिल हुए। इस मौके पर वन मंत्री राकेश पठानिया ने रछपाल सिंह को पार्टी का पटका पहना कर उनका भाजपा में स्वागत किया।</p>

Samachar First

Recent Posts

कांगड़ा जिला 18-19 वर्ष आयु के युवाओं का पंजीकरण करने में सबसे आगे

कांगड़ा जिला 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का नाम मतदाता सूची दर्ज…

1 hour ago

जगत नेगी दे रहे राक्षसी प्रवृत्ति का उदाहरण : राकेश

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ…

2 hours ago

जसवां परागपुर से था बिकाऊ विधायकों का चौकीदार, होशियार के खोलूंगा चिट्ठे : CM

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा नौ बिकाऊ विधायकों का चौकीदार जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र…

2 hours ago

रमनदीप सिंह सोढी को दुबई में ”बेस्ट जर्नलिस्ट’ का पुरस्कार

संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में पिक्सी जाब और पंज दरिया यूके ने दुबई इंटरनेशनल…

2 hours ago

92 मतदान केंद्रों के माध्यम से 25 हजार 232 मतदाता 1 जून को करेंगे मतदान

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने केलांग में निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर की गई व्यवस्थाओं का…

22 hours ago

सम्मान के नहीं, ब्रीफ़केस में रखे सामान के भूखे थे दागीः मुख्यमंत्री

सम्मान के नहीं, ब्रीफ़केस में रखे सामान के भूखे थे दागीः मुख्यमंत्री  आनंद शर्मा का…

22 hours ago