शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में यहां आने वाले श्रद्धालुओं के साथ किस तरह लूट खसूट की जा रही है और यहां मां के भक्तों की आस्था के साथ ठेस पहुंचने का एक मामला पेश आया है। पंजाब से आए श्रद्धालुओं से मुख्य पुलिस बैरियर से सराय तक गाड़ी ले जाने के लिए तैनात होमगार्ड जवानों ने सौ रुपए ले लिए। यहीं नहीं जब ये श्रद्धालु मंदिर में माथा टेकने के बाद मंदिर परिसर में रुके तो इन्हें एक पंडित ने हाथों में मौली बांधी जिस पर 50 रुपए श्रद्धालुओं द्वारा पंडित को दक्षिणा दी गई, लेकिन पंडित ने चार लोग होने के कारण सौ रुपए की मांग कर डाली।
श्रद्धालुओं ने आप बीती की लिखित शिकायत मंदिर प्रशासन को दी है और श्रद्धालुओं के साथ हो रही लूट खसूट को बंद करने की मांग की है। जालंधर पंजाब के गांव आदरामान तहसील नकोदर से आए श्रद्धालुओं संदीप अरोड़ा, सुखचैन सिंह, रघुवीर सिंह, राजेंद्र पाल ने मंदिर प्रशासन को लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि जब बुधवार रात 11 बजे के करीब अपनी डिजायर कार में बैठकर चिंतपूर्णी पहुंचे तो मुख्य पुलिस बैरियर पर तैनात होमगार्ड जवानों को इन्होंने बताया कि वे शाहकोटिया सराय में रुकेंगे इसलिए उनकी गाड़ी को सराय तक जाने दिया जाए। बकायदा सराय के एक वर्कर्ज से भी होमगार्ड जवानों की बात करवाई गई, लेकिन होमगार्ड जवानों ने कहा कि सौ रुपए लगेंगे तभी गाड़ी ऊपर जाएगी।
श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया है कि मंदिर में पंडित पैसे देने पर बढि़या से बढि़या दर्शन करवा देते हैं और जो श्रद्धालु अपनी श्रद्धा से पैसे पंडित को देते हैं तो वे उससे संतुष्ट न होकर ओर पैसों की मांग करने लग पड़ते हैं। उधर, होमगार्ड कंपनी कमांडर अवतार सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की लिखित शिकायत उनके पास आई है। चंबा बटालियन से ये होमगार्ड ट्रैफिक ड्यूटी के लिए लगाए गए थे। जिन्हें ड्यूटी से हटा दिया गया है। उधर, मंदिर अधिकारी अवनीश शर्मा ने बताया कि श्रद्धालु उनके पास शिकायत लेकर आए थे। बैरियर पर तैनात होमगार्ड जवानों को हटाकर चंबा भेज दिया गया है। मंदिर परिसर में किसी पंडित द्वारा उक्त श्रद्धालुओं से मनमर्जी के पैसों की मांग की गई है तो इसको लेकर पुजारी बारीदार सभा की एक बैठक बुलाई जाएगी। इसके बाद मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।