उपायुक्त लाहौल स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी ने लंबे समय से घाटी से नदारद रहे CMO केलांग को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। सीएमओ को नोटिस जारी करने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों के अनुसार इसके दायरे में अभी और भी अधिकारी और कर्मचारी आ सकते हैं। लाहौल- स्पीति में विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ आज बैठक करने का निर्णय लिया है। जिससे घाटी से बाहर बिना छुट्टियों के निकले अधिकारियों पर नकेल कसी जा सके।
बता दें कि, लाहौल घाटी में केलांग में तैनात सीएमओ के लंबे समय से घाटी से बाहर थे। हालांकि, कुछ डॉक्टर भी अपने काम निपटाने को घाटी से बाहर आए थे, लेकिन वे वापिस लाहौल घाटी पहुंच गए हैं।
उपायुक्त ने घाटी से बाहर रहने वाले अधिकारियों की सूची तलब की थी। जिसके बाद सीएमओ केलांग को घाटी से बाहर रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। उपायुक्त अश्वनी कुमार चौधरी ने कहा कि सीएमओ केलांग को घाटी से बाहर रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।