Follow Us:

आचार संहिता के उल्लंघन पर EC ने बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों को जारी किया नोटिस

समाचार फर्स्ट डेस्क |

उपचुनाव के बीच सरकारी संपत्तियों पर पोस्टर-झंडे लगाने पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों को नोटिस जारी हो गया है। नोटिस में इन्हें तत्काल पोस्टर और झंडे हटाने को कहा गया है। अगर ऐसा नहीं किया तो दोनों ही पार्टियों पर कार्रवाई होगी।

सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए कहा है कि चुनाव आचार संहिता लागू है। ऐसे में उसी के अनुरूप कार्रवाई होनी है। उन्होंने नोटिस में दोनों ही राजनीतिक पार्टियों को भविष्य में भी इस तरह के कार्य न करने के प्रति सचेत रहने को कहा है।

दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने धर्मशाला के आसपास सरकारी और गैर सरकारी भवनों पर पोस्टर और झंडे लटका दिए हैं। धर्मशाला नगर निगम ने भी इस संबंध में नोटिस जारी कर सम्बन्धित व्यक्तियों को इन्हें तुरंत हटाने के आदेश जारी किए हैं।