Follow Us:

स्कूलों की अनदेखी पर शिक्षा अधिकारियों को विभाग ने भेजा नोटिस

समाचार फर्स्ट |

शिक्षा विभाग ने चंबा के सरकारी स्कूलों के प्रति लापरवाही बरतने पर खंड शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस में छह फरवरी तक रिपॉर्ट जमा करवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

विभाग का कहना है कि निर्धारित समय तक रिकॉर्ड जमा न करवाने वाले शिक्षा अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बीते दिन प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जिला के खस्ताहाल प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों का ब्यौरा फोटो सहित तीन फरवरी तक प्रारंभिक शिक्षा विभाग चंबा में जमा करवाने  के निर्देश दिए थे। ताकि उनकी रिर्पोट को सरकार के पास भेजा जा सके।

ब्यौरा जमा न करवाने पर विभाग ने नोटिस जारी किया है। जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि समस्त बीईईओ अपने खंड के अधीन आने वाली प्राइमरी व माध्यमिक स्कूलों की खस्ताहालत की रिपॉर्ट तीन फरवरी को आयोजित होने वाली बैठक में पहुंचाएं। इन निर्देशों की अवहेलना करने वाले खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।